न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिले में आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा की, उन्होंने अब तक हुए कार्यों की जानकारी अधिकारियों से लेते हुए कहा कि धारचूला के विधायक हरीश धामी द्वारा 112 कार्यों की सूची दी गई है जिन पर जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने धारचूला और मुनस्यारी के एसडीएम को निर्देशित किया कि आपदा संभावित क्षेत्रों का भूगर्भीय निरीक्षण कर विस्थापन की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जाए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!