न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला तहसील के गर्गुवा गांव निवासी गौरव सिंह धामी का शव 18 दिन बीत जाने के बाद भी गांव नहीं पहुंच सका है। गौरव के मां-बाप बेसुध है। सामाजिक कार्यकर्ता केशर सिंह धामी ने कहा है कि दो अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में एक पानी के जहाज में गौरव का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। परिजन तब से शव का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन सौंप कर गौरव का शव जल्द भारत लाये जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में धारचूला की उप जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौपा है।