न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला के रांथी गांव में खेतों में घास काट रही है एक महिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गांव के ही कबीर सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के ससुर ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी बहू खेतों में घास काट रही थी इसी दौरान शराब के नशे में कबीर सिंह ने उनकी बहू के साथ मारपीट की और दराती से हमला कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। गांव के कुछ लोग महिला को बेहोशी की हालत में घर लाये। धारचूला कोतवाली की उपनिरीक्षक मेघा शर्मा ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।