न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को पिथौरागढ़ में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा किया जाना है इसके लिए सभी अधिकारी विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य करें। उन्होंने विकास कार्यों में पारदर्शिता गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा, विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, विनीता बाफिला, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।