तमाम संगठनों ने दिया समर्थन
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। कुछ रोज पूर्व निलंबित शिक्षक घिसियावन प्रसाद द्वारा कुछ बाहरी लोगों को साथ लेकर सीईओ कार्यालय में सीईओ को धमकाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक के आवाहन पर कर्मचारियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिषर में प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने में एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन, प्राथमिक शिक्षक संघ के लोगो ने भी शामिल होकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया और मांग की कि कार्यालय में घुसकर सीईओ को धमकाने वाले निलंबित शिक्षक और बाहरी तत्वों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाए। कार्रवाई नहीं होने पर संघ ने धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है। कर्मचारियों ने सीईओ कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी भी की। वहां अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बल्दिया जिला मंत्री जेपी वर्मा और एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, सचिव नवीन चंद्र पाठक शहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।