न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 14 वीं वाहिनी के कमांडेंट आरबीएस कुशवाहा ने कहा कि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के आसपास अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं है जिन्होंने गुलामी का दंश झेला और आजादी की लड़ाई लड़ी इसलिए स्कूली बच्चों को गुलामी का दंश और आजादी के महत्व को जानना वर्तमान परिपेक्ष में बेहद जरूरी है। श्री कुशवाहा शनिवार को ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में बच्चों को संबोधित कर रहे थे ।विद्यालय में स्वतंत्र भारत सप्ताह की शुरुआत जोश के साथ की गई। विद्यालय पहुंचने पर प्रबंधक मनोज कुमार जोशी प्रधानाचार्य रुचि मेहता, उप प्रधानाचार्य संगीता खत्री, कोऑर्डिनेटर चंपा धपोला ने उनका स्वागत किया। कमांडेड ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और तिरंगा फहराकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कमांडेंट की धर्म पत्नी स्पेशल एजुकेटर लक्ष्मी कुशवाहा ने बच्चों के कौशल और क्षमता को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी कराई गई।

error: Content is protected !!