भारत को भी होगा सीमेंट का निर्यात
न्यूज़ आई एन
बैतड़ी/नेपाल। पिथौरागढ़ जिले से लगे नेपाल के बैतडी क्षेत्र से सांसद एवं नेपाल के उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्री दामोदर भंडारी ने दिल्ली में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और द्विपक्षीय व्यापार को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने खाद्य पदार्थों के आयात को सुविधाजनक बनाने की ओर अपने समकक्ष का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने नेपाल को चावल और चीनी समेत अन्य खाद्य सामग्री सीमा पर मिलने वाली कीमत पर उपलब्ध कराने कि आग्रह किया। दोनों के बीच दो सप्ताह के भीतर सचिव स्तर की बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी। उनके साथ आईएमई ग्रुप के चेयरमैन चंद्र ढकेल भी भारत दौरे पर रहे, उनके द्वारा 30 अरब निवेश कर बैतड़ी में सीमेंट फैक्ट्री खोलने और उसका निर्यात भारत में करने हेतु बातचीत की, साथ ही झूलाघाट में बनने वाले मोटर पुल का टेंडर जल्द खोलने के बारे में भी कहा। बाद में उन्होंने विशाखापट्टनम बंदरगाह का अवलोकन किया और बंदरगाह में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली उन्होंने माल उतरने चढ़ने के प्रबंधन आदि की प्रक्रिया को जाना। बंदरगाह नियामक संस्था ने भविष्य में होने वाले कार्यों की जानकारी उन्हें दी। भारत में नेपाल को तीसरे देश के साथ व्यापार के लिए विशाखापट्टनम बंदरगाह उपलब्ध कराया है।