न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा में सुरक्षा, साफ सफाई आदि व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी रीना जोशी ने शुक्रवार को बैठक ली। उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी नीलम भंडारी से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए छोटे-छोटे ऑक्सीजन किट खरीदने, प्रचार प्रसार के लिए होल्डिंग बैनर लगाए जाने और गुफा में एक समय पर सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को प्रवेश देने वॉकी-टॉकी की संख्या बढ़ाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को पाताल भुवनेश्वर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पर्याप्त मात्रा में एंटीबायोटिक दवायें उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। बैठक में तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!