न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीकी गोगना धनौला गांव निवासी एक छात्र के ऊपर घर के समीप टैंकर का टायर चढ़ गया। छात्र को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया है, जहां चिकित्सक उसका जीवन बचाने में जुटे हुए हैं।
गोगना धनोला निवासी 15 वर्षीय जितेंद्र मेहता राजकीय इंटर कॉलेज गुरना में नवी कक्षा का छात्र है। बीते रोज स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह पैदल ही घर की ओर लौट रहा था। एनएच में दीवार निर्माण कार्य में लगे एक टैंकर चालक ने छात्र को लिफ्ट दी। जितेंद्र घर के पास जैसे ही वाहन से उतर रहा था वह टैंकर के टायर की चपेट में आ गया। टैंकर का टायर उसके पेट पर चढ़ गया। किस कारण उसके शरीर में गंभीर चोटे आई है, घटना से क्षेत्र में अफरा तफरा मच गई। क्षेत्रवासी उसे प्राइवेट वाहन से जिला चिकित्सालय लाये, जहां उसका उपचार चल रहा है। घाट चौकी प्रभारी जितेंद्र सोराडी ने टैंकर को संरक्षण में ले लिया है। अभी परिजनों की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। चौकी प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है की छात्रा के पिता रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत है और वह बीते रोज हल्द्वानी गए हुए है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!