चुफाल ने धरना स्थल पहुंच कर दिया भरोसा
मूनाकोट के आसपास है 15 इंटर कॉलेज
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले के मूनाकोट में महाविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर आज से प्रस्तावित क्रमिक अनशन शुरू हो गया है। पहले रोज भूपाल चंद, एमएल वर्मा, अनिल चंद, संजीव जोशी, व्यापार संघ अध्यक्ष वड्डा अनिल इगराल और सुभाष जोशी क्रमिक अनशन में बैठे।वड्डा रामलीला मैदान में शुरू हुए क्रमिक अनशन पर बैठे लोगों को दिवाकर जोशी, चंचल बोहरा, पुष्कर सिंह, योगेश चंद, रवि इगराल, सुरेश नगरकोटी ने माल्यार्पण कर अनशन पर बैठाया। कार्यक्रम का संचालन शंकर खड़ायत ने किया। इस अवसर पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मूनाकोट में महाविद्यालय खोले जाने की मांग वर्षो पुरानी है शासन ने जिला मुख्यालय के नजदीक एक महाविद्यालय को स्वीकृति दी है जिसे मूनाकोट में ही खोला जाना चाहिए। नेपाल सीमा से लगे इस विकासखंड में उच्च शिक्षा के लिए अभी तक कोई इंतजाम नहीं है। दूरदराज के विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है। कम आमदनी वाले परिवारों के बच्चे आवागमन में होने वाले खर्च के चलते उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि पीपलकोट में डिग्री कॉलेज खोले जाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है यहां पर पूर्व में पॉलिटेक्निक का संचालन भी हो चुका है। क्षेत्र वासियों ने कहा कि जब तक महाविद्यालय नहीं खुल जाता तब तक अनशन जारी रहेगा। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। ब्लॉक में महाविद्यालय खोले जाने की मांग का क्षेत्रीय विधायक बिशन सिंह चुफाल ने समर्थन किया है। इधर अनशन स्थल पर पहुंचे विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि मूनाकोट में महाविद्यालय बेहद जरूरी है इसके लिए वे लगातार शाषन स्तर पर वार्ता कर रहे हैं उन्होंने क्षेत्र वासियों को भरोसा दिया कि महाविद्यालय मूनाकोट में ही खोला जाएगा। इस दौरान दर्जा मंत्री गणेश भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने भी कहा की मूनाकोट में महाविद्यालय खोले जाने के लिए जल्द मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। बताते चलें कि मूनाकोट के पीपलकोट में महाविद्यालय खोले जाने के लिए पर्याप्त आधार है। मूनाकोट के आसपास के क्षेत्र में 15 इंटर कॉलेज है जिनमें बड़ी तादाद में विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। मूनाकोट में महाविद्यालय खुल जाने से इन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें मूनाकोट में ही उच्च शिक्षा उपलब्ध हो जाएगी। क्षेत्र के अंतर्गत 60 ग्राम सभाएं भी है।