न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने गंगा संरक्षण समिति की बैठक में नदियों में किसी भी प्रकार के अपशिष्ट पदार्थ प्रवाहित ना होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए जल भराव ना होने दिया जाए और लगातार कीटनाशकों का छिड़काव हो। बैठक में वनाधिकारी आशुतोष सिंह मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी आदि मौजूद रहे।