न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। हरेला पर्व जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। जिले भर में लोगों ने हरेला पर्व पर फलदार छायादार पौधे लगाए। पौधारोपण का मुख्य कार्यक्रम एस एसबी की 55 वाहिनी परिसर में हुआ। जिला अधिकारी रीना जोशी ने कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर विभिन्न प्रजाति के फलदार, औषधीय पौधे लगाए गए कार्यक्रम में उप कमांडेंट राकेश कुमार मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। जिला अधिकारी ने जिले के लोगों से एक पौधा अपनी मां के नाम थीम पर अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। भातड गांव में ग्राम प्रधान नवीन कापड़ी के प्रयास से 25 00 फलदार पौधे लगाए गए। पौधे विकासखंड कार्यालय से उपलब्ध कराए गए । हरेला पर्व पर आदर्श विद्यालय गंगोत्री गर्ब्याल जीजीआईसी पिथौरागढ़ में भी पौधारोपण किया गया। छात्राओं ने विभिन्न प्रजाति के फल पौध लगाये ब्रह्म कुमारीज राज योग केंद्र चिमस्यानौला में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। वरिष्ठ सदस्य डॉ उमा पाठक की अगुवाई में महिलाओं ने फलदार छायादार और औषधीय महत्व के पौधे लगाये। डॉक्टर पाठक ने पौधारोपण का महत्व बताया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बस्ते में प्रधानाध्यापक मदन चंद जोशी के मार्ग निर्देशन में बच्चों ने पौधारोपण किया। अभिलाषा समिति के कार्यकर्ताओं ने वनाग्नि विहीन हिमालय अभियान के तहत क्षेत्र में पौधारोपण किया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर स्लोगन के साथ जागरूकता रैली भी निकाली। पिथौरागढ़ कैंपस में परिसर के निदेशक डॉक्टर हेमचंद्र पांडे के दिशा निर्देशन में पौधारोपण हुआ कार्यक्रम की शुरुआत परिषद निदेशक डॉक्टर हेमचंद्र पांडे प्राचार्य प्रोफेसर पीएस बिष्ट परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर मुकेश सामंत ने की। राज्य आंदोलनकारी गोपू महर ने खटीमा पहुंचकर शहीद स्मारक पर पौधारोपण किया। इससे पूर्व उन्होंने परिसर में साफ सफाई भी की मिशन इंटर कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जीवनचंद्र जोशी वरिष्ठ प्रवक्ता जगत सिंह खाती आदि मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में न्यायालय परिषर में पौधारोपण किया गया पौधारोपण में समस्त न्यायिक अधिकारियों अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर राज अपर जिला जज गीता चौहान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय सिंह सिविल जज आरती सरोहा जिला विधिक प्राधिकरण सचिव मंजू देवी सिविल जज पूनम टोडी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन चंद भट्ट आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!