न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र लूंगी ने कहा है कि बजट में कर्मचारी और शिक्षकों को वेतन के 50% पेंशन की घोषणा के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन कर्मचारी इससे संतुष्ट नहीं है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जानी चाहिए। सोमनाथंन कमेटी द्वारा निश्चित पेंशन की बात की जा रही है जिसमें महंगाई भत्ते का कोई जिक्र नहीं है जबकि महंगाई भत्ता पेंशन की आत्मा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन और जीपीएफ के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।