पार्किंग के पास विद्युत पोल गिरने से, की क्षेत्रों की बिजली गुल


न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर के घंटाकरण क्षेत्र में बन रही मल्टी स्टोरी पार्किंग से लगी लोग निर्माण विभाग सड़क की दीवार बीती रात्रि भारी बारिश के चलते ढह गई। मलवा जेसीबी मशीन पर गिर गया, जिससे मशीन दब गई। दबी मशीन को निकालने के लिए जा रहे पोकलेंड मशीन के कारण सड़क किनारे लगा एक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया और एक पोल गिर गया। जिससे शहर के सिमलगैर ,घंटाकरन, नगर पालिका, आधा बैंक रोड, आधा खड़कोट, आधा लिंक रोड, आधा जिला अस्पताल रोड सहित बड़े इलाके की बिजली गुल हो गई है। बिजली गुल हो जाने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिडकुल के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे ने बताया कि 22 करोड़ की लागत से बन रही पार्किंग से लगी लोक निर्माण विभाग की दीवार भारी बारिश के चलते गिर गई है। दो विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। दीवार को ठीक कराया जा रहा है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता वरुण सोनी ने बताया उसे क्षेत्र में दो नए विद्युत पोल लगाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि रात में अस्थाई तरीके से बिजली बहाल कर दी जाए। फिलहाल बिजली गुल हो जाने से क्षेत्र के बैंकों, व्यापारियों सहित बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि वर्षा काल में निर्माण कार्य में रोक रहती है तो इस तरीके से निर्माण कार्य क्यों किया जा रहे हैं।

error: Content is protected !!