न्यूज़ आई एन
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने दौरे पर हेलीकॉप्टर द्वारा बनबसा टनकपुर क्षेत्र का दौरा करने के बाद चकरपुर बनखंडी स्थित महादेव मंदिर पहुँचे। उन्होंने वहाँ स्थित धर्मशाला में चकरपुर सहित आसपास के क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की एवं उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री धामी ने अपने खटीमा दौरे पर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम का हौसला बढ़ाया और उनके द्वारा बाढ़ के समय किए गए कार्यों की सराहना की। उसके बाद मुख्यमंत्री धामी अमाउं क्षेत्र में प्रभावित बाढ़ पीड़ित लोगों से मिले। इसके साथ ही राजीव नगर ,बंगाली कॉलोनी आवास विकास में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से विद्युत सुचारू रूप से उपलब्ध कराने और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं जहां-जहां बाढ़ की वजह से पानी भरने की समस्या उत्पन्न हुई है वहाँ तत्काल प्रभाव से पानी के निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।मृदुल पांडेयखटीमा।