न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग देर सांय 6:45 बजे आवागमन के लिए खुल गया। राजमार्ग के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि सबसे अधिक मलवा स्वाला में आया था, जिसे हटा लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पोकलैंड और एन एच के कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। मार्ग में मलवा आते ही तुरंत उसे हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पिछले दो दिनों से मार्ग जगह जगह बंद हो रहा था जिसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कत हो रही थी।