न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिक से दुराचार करने वाले बुजुर्ग दया किशन नियोलिया को न्यायालय ने दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई ।जंगल में घास काटने गई अपनी रिश्ते की भतीजी से दया किशन ने दुराचार किया जिससे वह गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया मामले का पता लगने पर परिजनों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। विशेष सत्र न्यायाधीश शंकर राज ने सभी पक्षों को सुनने के बाद दया किशन को दोषी पाया, इसके लिए उसे आजीवन कारावास और ₹50000 अर्थ दंड की सजा सुनाई गई। आरोपी को धारा 323 और 506 के तहत भी सजा दी गई है। सभी सजाएं एक साथ चलेगी इस मामले में शासकीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार पंत और सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रेम भंडारी ने पैरवी की।

error: Content is protected !!