न्यूज आई एन

पिथौरागढ़। उत्तराखंड पर्यटन और आतिथ्य कौशल विकास परिषद के तत्वाधान में 10 दिवसीय पर्यटक गाइड प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ। जिला अधिकारी रीना जोशी ने प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए प्रतिभागियों से पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण लेने को कहा। टीएचएससी सदस्य सीमा शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पाताल भुवनेश्वर, मुंसयारी जैसे पर्यटन स्थलों की साइट विजिट कराकर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने जिला अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!