न्यूज़ आई एन
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर फर्त्याल गार्डन के पास एक डंपर और कार में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को चम्पावत जिला अस्पताल में लाया गया है।जानकारी के मुताबिक एनएच पर चम्पावत से करीब एक किमी दूर डीएफओ कार्यालय मोड़ के पर आज सुबह पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही एक कार और विपरीत दिशा से आ रहे डंपर में टक्कर हो गई। डंपर से टकराने के बाद कार सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में कार सवार लोग घायल हो गए। कार सवार खुशाल सिंह कन्याल (60) निवासी खटीमा के सिर पर और दीपा कन्याल (75) पत्नी पुष्कर सिंह कन्याल, हल्द्वानी निवासी के हाथों में काफी चोट आई है। चालक गजेंद्र कन्याल (45) उनकी पत्नी पूजा कन्याल (32) निवासी हल्द्वानी और लीला कन्याल (57) चोटिल हुए हैं। हादसे की वजह का पता नहीं चला सका है, लेकिन एनएच के इस हिस्से में मोड़ में सुधार नहीं होना दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। खतरे वाले इस जगह के आसपास पहले भी कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। और मोड़ को ठीक करने की क्षेत्र के लोग कई बार मांग कर चुके हैं। सड़क के किनारे डिवाइडर भी नहीं लगा था।