न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। टैक्सियों की छतों पर लगेज कैरियर के लिए नये दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। संभागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि टैक्सी की छत के कुल आकार के 60 प्रतिशत से अधिक का लगेज केरियर नहीं होगा। लगेज केरियर अल्युमिनियम की खोखली पाइपों से तैयार किया जाएगा। सामान रखने के लिए लगाई जाने वाली साइट 6 इंच से ऊंची नहीं होगी और लगेज कैरियर के साथ किसी तरह की सीढी नहीं लगाई जाएगी। लगेज केरियर लगाने से पहले वाहन को संबंधित जिले के परिवहन कार्यालय की तकनीकी टीम के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। लगेज कैरियर मानकों के अनुरूप पाए जाने पर ही परिवहन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र जारी होगा। लगेज कैरियर को लेकर कुमाऊं में टैक्सी यूनियन कई दिनों से विरोध कर रहे थे।