न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। प्रदेश के सहकारी प्रधानमंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि सहकारी संस्थाओं में अब प्रदेश की महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे सहकारी समितियां के उच्च स्तरों पर निदेशक मंडल और अध्यक्ष पदों में महिलाओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज होगी। इससे निर्णय लेने की प्रक्रिया में विचारों और अनुभवों की विविधता भी आएगी ।उन्होंने कहा उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां महिलाओं को सहकारी संस्थाओं में 33% आरक्षण की मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सहकारी समिति अधिनियम 2003 नियमावली 2004 के अंतर्गत निबंध सभी प्रकार की सहकारी समितियां और संस्थानों में यह संशोधन लागू होंगे।

error: Content is protected !!