न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा है कि पिथौरागढ़ लोहाघाट और चंपावत में प्रस्तावित बाईपास निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। शनिवार को पिथौरागढ़ में न्यूज आई एन से एक खास बातचीत में उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र और पूरे राज्य के अंतर्गत सड़कों को बेहतरीन बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। हापुड़ बैंड के पास अक्सर स्लोगन बोर्ड ना होने की वजह से वाहन चालक मेरठ की ओर चले जाते हैं वहां पर अल्मोड़ा, नैनीताल व आदि कैलाश लिखा जाएगा जिससे कि यात्रियों को पिथौरागढ़ पहुंचने में आसानी रहे। पिथौरागढ़, लोहाघाट चंपावत में बाईपास निर्माण के लिए कार्रवाई चल रही है जल्दी ही कार्य शुरू हो जाएगा। बाईपास बन जाने से लोगों को आवागमन में खासी सुविधा मिलेगी, इसके अलावा पनार से अल्मोड़ा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा से ताकुला बागेश्वर होते हुए राईआगर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का प्रस्ताव तैयार है जल्दी ही इस पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रिफ और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ पिछले दिनों उन्होंने आदि कैलाश यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मानसून काल में सड़क बंद ना हो इसके लिए मार्ग में जगह-जगह टीम तैनात की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया डेंजर जोन स्वाला में जल्द ही होगा पुल का निर्माण।

error: Content is protected !!