न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। एनसीसी का अखिल भारतीय पर्वतारोहण शिविर शुक्रवार से पिथौरागढ़ में शुरू हुआ।80 बटालियन कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल की मेजबानी में ग्रुप कमांडर नैनीताल कोमोडोर बी आर सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी कैडिट से पूरी सावधानी के साथ प्रशिक्षण लेने को कहा। एनसीसी अधिकारी बी आर कोहली ने बताया कि शिविर में बिहार झारखंड दिल्ली गुजरात राजस्थान उत्तर प्रदेश उत्तराखंड जम्मू और कश्मीर का हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के 269 कैडेट्स जो एनसीसी अधिकारी 16 सैन्य अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों को आईस क्लब के प्रशिक्षकों द्वारा आर्टिफिशियल क्लाइंबिंग रैपलिंग जुमारिंग, रिवर क्रॉसिंग और प्राथमिक चिकित्सा का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल देवेश ऐरी, आईस संस्था के वासुदेव पांडे मुकेश गिरी वंदना धामी नैना बिष्ट सपना चंद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।