न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। आयुर्वेदिक विभाग में तैनात संविदा योग प्रशिक्षक अनिल चंद ने नियमितीकरण की मांग को लेकर गुरुवार को धरना दिया। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग में जब भी नए पद भरे जाते हैं संविदा कर्मियों की अनदेखी की जाती है। संविदा कार्मिक नाम मात्र के मानदेय पर पिछले 7 वर्षों से सेवा दे रहे हैं। उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में खोले गए वैलनेस सेंटर में 16 योग प्रशिक्षक उपनल के माध्यम से तैनात किए गए हैं, उन्होंने कहा कि नियमितीकरण की मांग शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के समक्ष समक्ष रखी जाएगी। उन्होंने कहा है कि उपनल अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 4800 देता है लेकिन योग प्रशिक्षकों को यह धनराशि भी नहीं दी जा रही है।

error: Content is protected !!