न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एडीएम डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कृषि, औद्यानिकी , दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में विशेष प्रस्ताव तैयार करने को कहा।बुधवार को हुई बैठक में जिला अर्थ संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद ने विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी विभागों की विभागीय कार्य योजना, विशेष प्रोजेक्ट, गत वर्ष की जिला योजना, एसपीजी की समीक्षा के अलावा चुनौतियां और नवाचार के संबंध में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने हर कार्य में आधुनिक ज्ञान विज्ञान, तकनीकी का समावेश करने के बाद किसी भी योजना और कार्यक्रम को संचालित करने के बाद अनिवार्य रूप से इस बात की समीक्षा की जानी चाहिए कि योजना का क्या प्रभाव पड़ा है। उन्होंने खाद्यान्न के स्थान पर नगदी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने, सौर ऊर्जा का अत्यधिक दोहन करने, सड़क जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने, जल और पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने जिला योजना को मजबूत कर उसे व्यवहारिक जन उपयोगी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की आर्थिकी को बड़ाने के लिए कृषि, औद्यानिकी , दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में विशेष प्रस्ताव तैयार करने को कहा। इस दौरान सेतु के निदेशक डॉ . मनोज पंत ने विकास में विभिन्न सेक्टर, शहरी विकास, सामाजिक विकास, मानव विकास, आर्थिक विकास के विभिन्न जिला स्तरीय संकेतक फ्रेमवर्क की जानकारी दी। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह, विशेषज्ञ सेतु शैलेंद्र, सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्ह्सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।