न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले में लगातार बढ़ रहे पेयजल संकट को लेकर विधायक बिशन सिंह चुफाल ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई, उन्होंने अधिकारियों से पेयजल संकट को लेकर चर्चा की और संकट को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस वर्ष पहाड़ों में 30% से अधिक जल स्रोत पूरी तरह सूख चुके हैं जो स्रोत बचे हैं उनमें पानी की मात्रा काफी कम हो गई है जिससे गांवों में पेयजल संकट गहरा रहा है। उन्होंने कहा कि जलागम, वन विभाग सहित तमाम विभागों को चाल खालों का निर्माण परंपरागत अनुभवों के आधार पर कराये जाने को कहा है साथ ही चौड़ी पत्ती के पौध लगाए जाने और बनाए जाने वाले चाल खालों की नियमित सफाई करने की निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। अधिकारियों को जंगलों को आग से बचने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए सरकार काफी धनराशि खर्च कर रही है इसके बावजूद नतीजे बहुत संतोषजनक नहीं है। अधिकारियों को जल संरक्षण के बेहतर रिजल्ट देने को कहा गया है। वार्ता के दौरान महिमन सिंह कन्याल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता मौजूद रहे।