न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ने एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई। काउंसिलिंग के बाद लड़की को परिजनों को सौंप दिया है।एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ को सूचना मिली कि नाचनी क्षेत्र एक नाबालिग लड़की की शादी होने जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट और चाइल्ड हेल्प लाइन टीम नाचनी पहुंची। दोनों पक्षों को नाचनी थाने बुलाया गया। लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की जांच की तो उसकी उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई। पुलिस टीम ने चाइल्ड हेल्पलाइन के समक्ष दोनों पक्षों की काउंसिलिंग कर दोनों पक्षों को बाल विवाह से संबंधित कानून के बारे में जानकारी दी। दोनों परिवारों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं थी। अब वह दोनों के बालिग होने पर ही उनकी शादी करेंगे। टीम में एचसीपी तारा बोनाल, हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर, चाइल्ड लाइन से लक्ष्मण, उर्मिला कार्की मौजूद रहे।

error: Content is protected !!