न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान रोकने के लिए कई निर्णय लिए गए। शैक्षणिक संस्थाओं को तंबाकू मुक्त घोषित करने सभी विद्यालयों में नोडल नामित करने प्रार्थना के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देने और सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले पर ₹200 का अर्थ दंड लगाने का निर्णय लिया गया। समस्त सरकारी कार्यालय परिसर तंबाकू मुक्त परिसर घोषित कर दिए गए हैं।