न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। एसएसबी के दिल्ली से आए अधिकारियों ने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र पर बसे झूला घाट कस्बे के लोगों के साथ बैठक की। एसएसबी के अधिकारी शिवजीलाल ने कहा कि सीमा क्षेत्र में रह रहे लोग सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, उन्होंने लोगों से कहा कि क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना सुरक्षा बलों को दें ।उन्होंने सीमा क्षेत्र को साफ सुथरा रखा जाना बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि देश में प्रवेश करने पर लोगों को एक अच्छा संदेश जाना चाहिए। बैठक में व्यापारियों की समस्या पर भी चर्चा हुई। बैठक में कस्टम विभाग के श्री उप्रेती झुलाघाट व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक इजरवाल लव देव जोशी संजीव जोशी सौरभ श्रेष्ठ पवन वर्मा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!