न्यूज आई एन
पिथौरागढ़ अंबेडकर छात्रावास की समस्याओं से परेशान युवाओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। युवाओं ने कहा कि अभी एमए और बीएड की परीक्षाएं नहीं हुई है और युवाओं को 15 जून से पहले हॉस्टल खाली कर देने का नोटिस दे दिया गया है। हॉस्टल में भोजन व्यवस्था बेहद खराब है जिसके चलते युवाओं को तमाम स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खड़ी हो रही है। हॉस्टल में लंबे समय से पानी की आपूर्ति बाधित चल रही है। इन समस्याओं को उठाने पर समाज कल्याण अधिकारी द्वारा युवाओं से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। युवाओं ने अविलंब समस्याओं के समाधान की मांग का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में गोविंद कुमार, राजेश कुमार, नवीन कुमार, हिमांशु कुमार सहित तमाम युवा शामिल रहे। अपर जिलाधिकारी डॉक्टर शिवकुमार बरनवाल ने इस मामले में समाज कल्याण अधिकारी को जब तक नए बच्चों के एडमिशन नहीं हो जाते तब तक बच्चों को रखने के निर्देश दिए हैं साथ ही बहुत जल्द छात्रावास में जाकर खुद भोजन लेकर गुणवत्ता चैक करने को कहा है।