न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता भुवन पांडे ने नीट परीक्षा परिणाम पर सवाल खड़े किए है, उन्होंने कहा कि 67 विद्यार्थियों का इस परीक्षा में टॉप करना अपने आप में बड़ा सवाल है उन्होंने कहा कि एक ही केंद्र के एक ही लाइन में बैठे 12 बच्चे टॉपर्स में शामिल है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े संस्थान एम्स में कुल 59 सीट हैं इस बार टॉपर्स को भी एम्स में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि पहले परीक्षा परिणाम 14 जून को जारी करने का ऐलान किया गया था, अचानक चुनाव मतगणना के दिन इसे जारी कर दिया गया। उन्होंने इसमें धांधली की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।