न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला अधिकारी रीना जोशी ने गुरुवार को गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक सलाहकार समिति की बैठक ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि गर्भधारण के उपरांत तीन माह के अंतर्गत जिले में हुए गर्भपात इसके कारण और किसकी सलाह पर गर्भपात कराया गया। इसका डाटा उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि संबंधित मेडिकल स्टरों को पत्र जारी किया जाए कि बिना डॉक्टर की सलाह के गर्भपात संबंधी दवाइयां किसी को भी उपलब्ध न कराये। इसके बाद भी दवा उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए। बाल विकास अधिकारी निर्मल बसेड़ा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भपात और इससे होने वाली समस्याओं की जानकारी के लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में 0 से 6 वर्ष के बच्चों का लिंगानुपात बालकों में 17573 और बालिकाओं में 16189 है।