न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पीएम श्री एसडीएस राइंका पिथौरागढ़ में बाल एवं किशोर श्रमिकों के बचाव एवं पुनर्वास के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला अधिकारी डां. शिवकुमार बरनवाल, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक तरूण पंत मौजूद रहे। अपर जिला अधिकारी ने कहा कि बाल श्रम दंडनीय अपराध है। गरीबी और मजबूरी का लाभ उठाकर लोग बाल श्रम करते हैं उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों और किशोर को विद्यालय में लाना होगा ।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तरूण पंत ने बताया कि एक जून से 30 जून तक जिले भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नवीन चंद्र जोशी ने किया।

error: Content is protected !!