
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मिशन इंटर कॉलेज में शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जीवन चंद्र जोशी ने कार्यक्रमों की शुरुआत की ।बच्चों के बीच पेंटिंग, निबंध, भाषण नुक्कड नाटक आदि प्रतियोगिताएं कराई गई जिला चिकित्सालय से आई डा. संजना चंद राना ने तंबाकू से होने वाले शारीरिक और मानसिक नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने इस वर्ष डब्लूएचओ द्वारा निर्धारित थीम पर विस्तार से प्रकाश डाला। एवरेस्ट विजेता और पिथौरागढ़ जिले के ब्रांड एंबेसडर मनीष कसनियाल ने विद्यार्थियों से कहा कि वह किसी भी प्रकार के नशे से हमेशा दूर रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता जगत सिंह खाती ने किया।