पिथौरागढ़। जिले भर में पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर जागरुकता संदेश वाले फ्लैक्सी बोर्ड लगाए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डीडीहाट में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया। प्रभारी एएनटीएफ एसआई मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में एंटी नार्कोटिक्स टाॅस्क फोर्स ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री,तस्करी को रोकने के लिए चेकिंग अभियान भी चलाया।