न्यूज आई एन
पिथोरागढ़। शहीद स्थल कासनी पर 1984 ऑपरेशन मेघदूत 19 कुमाऊं राजीमेंट के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहां पूर्व सैनिकों तथा 119 ब्रिगेड , 2/11 जीआर यूनिट द्वारा सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई।
बता दें 1984 में भारतीय सेना के अति महत्त्वपूर्ण ऑपरेशन मेघदूत जिसके कारण ही सियाचिन का विशेष भूभाग आज भारत देश का हिस्सा है। ऑपरेशन मेघदूत के आरंभ पर 19 कुमाऊं रेजीमेंट के 20 सैनिकों द्वारा 29 मई 1984 पर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया गया और सियाचिन के एक महत्वपूर्ण भाग पर भारत के परचम को लहराया गया। कार्यक्रम के दौरान कर्नल विक्रम सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल करम सिंह (सेवानिवृत्त), सूबेदार मेजर गणेश सिंह, सूबेदार मेजर दान सिंह, सूबेदार मेजर देव सिंह भाटिया, कैप्टेन ललित सिंह, विक्रम सिंह, नवीन गुरुरानी, महेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल चंद आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!