न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। धारचूला के राथी गांव के लिए वर्ष 2016 में शुरू की गई सड़क अब तक पूरी नहीं हो पाई है। सामाजिक कार्यकर्ता केसर सिंह धामी ने बताया कि पूर्व में इस सड़क का कार्य पीएमजीएसवाई को दिया गया था, जिसने 5 किलोमीटर सड़क काटी। उसके बाद वर्ष 2019 में सड़क निर्माण का दायित्व एनपीसीसी को दे दिया गया। एनपीसीसी ने 5 वर्षों में 3 किलोमीटर सड़क काटी है। मार्च माह से कार्य बंद पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पिछले 10 वर्षों से सड़क का इंतजार कर रहे हैं उन्होंने जून माह से सड़क का काम शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों को साथ लेकर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!