न्यूज आईएन

खटीमा। खटीमा पुलिस ने बीते दिनो हुई लाखों की चोरी का खुलासा कर दिया है। मामले में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़़के ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टेड़ाघाट निवासी कैलाश चंद्र जोशी ने खटीमा कोतवाली में 16 मई को तहरीर सौंपकर बताया था कि वह पूरे परिवार के साथ कैंची धाम दर्शन के लिए गए हुए थे। अगले दिन घर लौटने पर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और बक्से में रखा सोने चांदी का आभूषण व नगदी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। सूचना पाकर खटीमा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। एसएसपी के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस टीम तथा फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल व आसपास के 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साथ ही चोरी के अन्य मामलों में जेल गए आरोपियों से लगातार पूछताछ की गई। 25 मई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हल्दी पुल, मझोला के पास मोटरसाइकिल व स्कूटी में दो महिला व 2 पुरुष को जाते हुए पकड़ा। उन्होंने अपनी पहचान खटीमा निवासी इमरान, वार्ड नंबर 2, खटीमा निवासी खुशबू, पीलीभीत निवासी मोहम्मद फैजान व सिमी के रूप में हुई, जिनकी तलाशी लेने पर कुल 154.56 ग्राम पीली धातु तथा 801. 5 ग्राम सफेद धातु के आभूषण बरामद किए गए। उक्त बरामद माल के संबंध में खटीमा थाने में पंजीकृत मामले में वादी रशीद अंसारी तथा कैलाश जोशी ने आकर बताया कि बरामद माल वही आभूषण है जो उनके घर से चोरी हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने उक्त आधार पर आभूषणों को कब्जे में लेकर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह गिरोह बनाकर इस तरीके की चोरियां करते हैं। और उन घरों के निशाना बनाते हैं, जिन घरों में ताला लगा रहता है और सारा सामान बेचकर आपस में बांट लेते हैं। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी विमल रावत, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी, झनकईया थाना अध्यक्ष अनिल जोशी, वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस के अधिकारी, एसओजी व अन्य जवान शामिल रहे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!