न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव वर्मा ने पिथौरागढ़ से दिल्ली तक एयर कंडीशनर बसें चलाये जाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि जिस तरह रुद्रपुर हल्द्वानी से दिल्ली की यात्रा के लिए अच्छी बसें उपलब्ध है इस तरह पिथौरागढ़ से भी यात्रियों को अच्छी बसें उपलब्ध कराई जाए। इस संबंध में उन्होंने जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा। उन्होंने कहा कि आचार संहिता खत्म होने के बाद यह मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने भी रखी जाएगी।