न्यूज आईएन

खटीमा। क्षेत्र के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की छात्रा अर्शदीप कौर जापान में आयोजित सकुरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयनित हुई। कार्यक्रम अभिनव साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी द्वारा एशिया के स्कूली छात्रों के साथ नवोन्मेषी विचार साझा करने के लिए एक सप्ताह का अल्पकालिक आमंत्रण है, जिसे जापान सरकार द्वारा 2014 में शुरू किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना और इन देशों और क्षेत्रों में बच्चों में गहनता से विज्ञान और प्रौद्योगिकी का ज्ञान और विचारों के सक्रिय आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने तथा महत्वाकांक्षी युवा वैज्ञानिकों का पोषण करने के लिए बहु-पक्षीय वातावरण तैयार करना है।

बता दें कि अर्शदीप उत्तराखंड की चौथी बाल वैज्ञानिक तथा प्रथम बालिका हैं जो विज्ञान शिक्षक निर्मल कुमार न्योलिया के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम के लिए चयनित हुई हैं। वह देश भर के 22 बच्चों के साथ 19 से 24 मई, 2024 तक जापान में विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। जापान रवाना होने से पहले टेक्नोलॉजी भवन नई दिल्ली में दिनांक 18 मई को ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधि, ज्वाइंट सेक्रेटरी विज्ञान प्रोद्योगिकी ए धनलक्ष्मी, इंस्पायर प्रोग्राम हेड डॉ नमिता गुप्ता, भारतीय टीम प्रभारी डॉ राजशेखर तथा देवेंद्र तिवारी की उपस्थिति में साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम की बारीकियों से रूबरू कराया गया। अर्शदीप की इस उपलब्धि पर शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह विष्ट, अपर निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती, नोडल अधिकारी बंदना गर्ब्याल राज्य समन्वयक इंस्पायर अवार्ड मानक डॉ अवनीश उनियाल तथा विद्यालय प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं संदेश प्रेषित किए हैं।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!