न्यूज आईएन
खटीमा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट से मुलाकात कर क्षेत्र में स्मैक के बढ़ते कारोबार से बच्चों के भविष्य में पड़ रहे प्रभाव को लेकर मुलाकात की। इसके अलावा क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर उप जिलाधिकारी से सख्त कार्यवाही की मांग की। कहा कि विभिन्न गलियों में नाली के ऊपर पड़े हुए लोहे के जाल चोरी होते जा रहे हैं, जिससे गलियों में चलने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यह लोहे की जाल चोरी कर कबाड़ियों के यहां बेच रहे हैं, इसलिए इन कबाड़ियों की भी जांच होनी चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश जोशी, अमित कुमार पांडे, बलदेव सिंह, गुड्डू टम्टा आदि मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।