न्यूज आईएन
खटीमा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज बरसात से पहले शहर की सफ़ाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर नगर पालिका ईओ दीपक शुक्ला से मिले। उन्होंने नालों की सफाई, पूरे शहर मे मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिऐ फॉगिंग सहित अन्य समस्याओं को लेकर अवगत कराया। साथ ही सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण हो इसको लेकर रूपरेखा बनाने को लेकर चर्चा की। कुछ दिनों मे उत्तराखंड मे भारी बारिश होने की संभावना है। क्षेत्र में नालियां गंदगी से पटी पड़ी है, मच्छर के प्रकोप से स्थानीय जनता परेशान है, जिससे गंभीर बीमारियां फैलने की संभावना है। इधर नगर पालिका के ईओ दीपक शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में आचार सहिता लागू होने के कारण सभी कार्य लंबित हैं। शीघ्र ही पालिका की ओर से नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, नगर महामंत्री मनोज वाधवा, पूर्व सभासद गोकुल ओली, महेश राणा, राहुल सक्सेना समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!