न्यूज आईएन
खटीमा। नेशनल डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में बंडिया इन्टर कॉलेज में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्य विभाग टीम की ओर से शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टर शैलजा पाण्डेय के द्वारा 640 बच्चों को डेंगू के बारे में जानकारियां दी गई। इसमें डेंगू के लक्षण, डेंगू में होने वाले तेज बुखार, भूख कम लगना, सरदर्द आदि चीजों के समाधान के बारे में बताया। इसके अलावा बताया कि डेंगू का बुखार 2 से 7 दिन तक रहता है। शिविर में निःशुल्क स्वास्थ जांच कर दवा वितरण किया गया। इस दौरान नर्शिंग ऑफिसर निर्मला धामी सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
मृदुल पांडेय
खटीमा।