न्यूज़ आई एन
जाखनी में भारी भीड़ हुई जमा
टैक्सी चालक हुआ गिरफ्तार, महिला सहित एक की तलाश जारी
पिथौरागढ़। स्कूल से घर लौट रहे एक बच्चे को नशे में धुत टैक्सी ड्राइवर ने टक्कर मार दी। छात्र के कुछ कहने पर टैक्सी चालक ने गाड़ी से उतरकर बच्चे को बुरी तरह पीट दिया है। पुलिस ने टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है। बुधवार को एक निजी स्कूल का 15 वर्षीय छात्र तीन बजे स्कूल से घर को लौट रहा था। जाखनी बसेड़ा अस्पताल के पास वड्डा की ओर जा रही टैक्सी कार संख्या यूके05टीए 4245 ने टक्कर मार दी। छात्र द्वारा देखकर चलाओ कहने पर नशे में धुत टैक्सी चालक बिण निवासी नीरज लोहिया ने वाहन से उतरकर सड़क किनारे पड़ी फंटी से बुरी तरह पीट दिया। बच्चे के गले, हाथ, कमर में कई जगह गंभीर चोटे आई है। स्थानीय लोगों के आने के बाद किसी तरह बच्चे को बचाया गया। सूचना पाकर बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां भारी भीड़ जमा हो गई, इस कारण क्षेत्र में कई बार जाम लग गया, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमें एसआई जावेद हसन के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह टैक्सी चालक को भीड़ से अलग कर वाहन में बैठाया। आग बबूला परिजन चालक को गाड़ी से खींचने लगे, पुलिस ने लोगों को शांत करते हुए चालक को कोतवाली पहुंचाया। परिजनों ने बिना मतलब के बच्चे को बुरी तरह पीटने वाले टैक्सी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जिला अस्पताल में टैक्सी चालक का मेडिकल कराया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। कोतवाल राजेश यादव बताया टैक्सी चालक के खिलाफ धारा 323, 504 में मुकदमा दर्ज कर वाहन को 185 एमवी एक्ट में सीज कर दिया है। उन्होंने बताया अभी कुछ धाराएं और बढ़ाई जाएगी। फिलहाल इस घटना के बाद जाखनी क्षेत्र में कई घंटे तक भीड़ जमा रही। घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।