न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ चंपावत जिले में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए अब साइबर थाने की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। पहाड़ के भोले भाले लोगों को साइबर ठग तमाम तरीकों से अपना शिकार बना रहे हैं। लोगों के जीवन भर की कमाई उड़ाई जा रही है, ताकि ठगी का शिकार लोगों को कई बार पर्याप्त जानकारी नहीं होने के कारण शिकायत दर्ज कराने में दिक्कत आती है। इसे देखते हुए अब पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में साइबर थाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। पिछले एक वर्ष के दौरान ही दोनों जिलों में सैकड़ो लोगों से करोड़ों रुपए की धनराशि साइबर ठगों ने ठग ली है, हालांकि पुलिस ने कई लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इसके बावजूद ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के लिए अब साइबर थाने जरूरी हो गए हैं। पिथौरागढ़ के साइबर एक्सपर्ट नीरज चंद्र जोशी चंपावत के साइबर एक्सपर्ट प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने भी कहा है कि लोगों की डिजिटल निर्भरता बढ़ती जा रही है ऐसे में साइबर थाना बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।