न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिथौरागढ़ जिले के अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्णानंद उप्रेती की जीवनी अपनी वेबसाइट पर जारी की है। जिला मुख्यालय के नजदीकी हुडेती गांव के रहने वाले सेनानी कृष्णानंद उप्रेती ने देश की आजादी के लिए कई बार जेल यात्राएं की। गांव गांव जाकर स्वतंत्रता की अलख जगाई। जीआईसी स्कूल की स्थापना में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह शिक्षा के बड़े पैरोकार थे। उन्हीं के गांव में कांग्रेस पार्टी का पहला कार्यालय खुला और यही कुमाऊं भर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मीटिंग हुआ करती थी। उनके साहित्यकार पौत्र राजेश मोहन उप्रेती ने बताया कि सेनानी कृष्णानंद उप्रेती की जीवन गाथा अब गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर भी पढ़ी जा सकती है।

error: Content is protected !!