न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। यूपीएससी परीक्षा में 960 रैंक के साथ चयनित चौंदास घाटी के सोसा गांव निवासी संदीप सिंह का आज गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। संदीप ने अपनी परिजनों के साथ इष्ट देव के मंदिर में पूजा अर्चना की। संदीप सिंह के रं म्यूजियम पहुंचने पर रं कल्याण संस्था के पदाधिकारी स्कूली बच्चों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। संस्था के सभागार में राम सिंह हंयाकी ने संदीप सिंह को पगड़ी पहनाकर और माता-पिता को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संदीप पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत है। संदीप ने युवाओं को सफलता के लिए कड़ी मेहनत धैर्य और निरंतरता के मूल मंत्र बताए। कार्यक्रम का संचालन महासचिव दिनेश चलाल ने किया। संस्था की ओर से संदीप को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹6000 की धनराशि भेंट की गई। संदीप और उनके परिजनों ने सम्मान के लिए संस्था का आभार जताया।

error: Content is protected !!