न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। भाजपा के मंडल अध्यक्ष डॉ. दुर्गा प्रसाद ने सीएम को पत्र भेजकर मुनस्यारी के लिए हवाई सेवा जारी रखने की मांग की है। उन्होने ग्राम पंचायत जोशा के गांधीनगर में उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने की भी मांग की है। बृहस्पतिवार को सीएम को भेजे पत्र में डॉ. दुर्गा प्रसाद ने कहा कि हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए हवाई सेवा चलने से लोगों को फायदा मिल रहा था। बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां आ रहे थे। उन्होंने कहा कि हेरिटेज एविएशन की साइड में 11 मई से टिकट बुक नहीं हो पा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि हेली सेवा अब 22 जून को शुरू किया जाएगा। उन्होंने मुनस्यारी के लिए हेली सेवा को जारी रखने की मांग की है।