न्यूज़ आई एन
उत्तराखंड। ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षक पर तीन छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगा है। शिक्षक पर आरोप है कि वह अपने मोबाइल पर छात्राओं को अश्लील वीडियो और फोटो दिखा रहा था। इस बात का पता लगने पर विद्यालय की एक शिक्षिका अभिभावकों को साथ लेकर रायवाला थाने पहुंची। थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर शिक्षक के खिलाफ पास्को अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।