न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने मंगलवार को कुमौड गांव में गेहूं की तैयार फसल काटकर क्रॉप कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। 30 वर्ग मीटर के खेत में काटी गई फसल के आधार पर जिले में गेहूं की औसत उपज का अनुमान लगाया जाएगा। क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट कृषि विभाग को भेजी जाएगी इसके आंकड़े कृषि निदेशालय से जारी होंगे। इस अवसर पर उन्होंने गांव के किसानों से गेहूं की फसल और बोए गए बीज आदि के बारे में जानकारी ली। क्रॉप कटिंग के दौरान तहसीलदार विजय गोस्वामी, सहायक अर्थ संख्या अधिकारी राजेश खाती, पटवारी यशवंत थापा कृषक प्रिया कोहली मौजूद रहे।

error: Content is protected !!